CA कैसे बने? Chartered Accountant की पूरी जानकारी – फीस, सैलरी, योग्यता
आज के समय में वित्तीय क्षेत्र में कैरियर बनाने को लेकर बच्चों में खासा रुझान बढ़ा है | तेजी से मजबूत होती अर्थव्यवस्था के चलते फाइनेंस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हो रही है और इसका सीधा फायदा लेखांकन में काम करने वाले लोगो को मिल रहा है | तो, अगर आप भी CA बनना चाहते है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है |
आईसीएआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, किसी भी क्षेत्र के छात्र सीए कोर्स के लिए नामांकन कर सकते हैं। हालांकि, सीए बनने के लिए, उन्हें सीए परीक्षा के तीनों स्तरों को पास करना होगा। सीए कोर्स में आपको अकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग, कॉरपोरेट लॉ आदि का गहन ज्ञान मिलेगा।
आइए, अब जानते हैं भारत में सीए बनने की प्रक्रिया:
- सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्टर करें।
- सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए अध्ययन करें और परीक्षा पास करें।
- सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्टर करें।
- सीए इंटरमीडिएट के किसी एक ग्रुप को क्लियर करने के बाद सीए आर्टिकलशिप के लिए अप्लाई करें।
- अब, सीए इंटरमीडिएट के शेष समूहों को पास करें और सीए आर्टिकलशिप प्रशिक्षण पूरा करें।
- बाद में, सीए फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्टर करें।
- अंत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए सीए फाइनल के दोनों ग्रुप को क्लियर करें।
इस लेख में, आप विस्तार से जानेंगे कि सीए कैसे बनें, और सीए पाठ्यक्रम का विवरण जैसे कि इसकी फीस, योग्यता, वेतन, अवधि, तीन स्तर, विषय, सीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें, आदि।
CA क्या होता है? What is Chartered Accountant in Hindi?
सीए बनने के बारे में जानने से पहले हमारे लिए यह जानना बेहद जरुरी है की CA कौन होता है और वह क्या क्या काम करता है | CA का काम वित्तीय लेखे जोखे को समझकर उसका प्रबंधन (management) करना होता है | इसके अलावा CA एक वित्तीय सलाहकार की तरह लोगो को व्यापार खाते ( Business Account), कर ( Tax), और फाइनेंस से जुडी सलाह देने का काम करते है |
CA बनकर आप अच्छी सैलेरी वाली जॉब पा सकते है क्युकी हर एक कम्पनी को CA की जरुरत होती है | इसके अलावा CA बनकर आप स्वतंत्र रूप से वित्तीय सलाहकार ( Financial adviser) के तौर पर काम कर सकते है | आज के समय में CA बनना युवाओं के लिए ड्रीम जॉब है | इसलिए बड़ी संख्या में लोग इसके लिए एग्जाम में बैठते है | यह एक कठिन एग्जाम होता है लेकिन अगर आप लक्ष्य बनाकर और कड़ी मेहनत और स्मार्ट स्टडी करते है तो आपके लिए CA पास करना मुश्किल नहीं होगा |
CA की फुल फॉर्म क्या होती है? | CA Full Form in Hindi
CA की full form होती है चार्टेड अकाउंटेंट (Charted Accountant) |
सीए बनने की योग्यता
सीए बनने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी। यदि आप स्नातक हैं, तो आपको graduation/ post graduation में Commerce Stream में मिनिमम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% अंक लाना जरुरी है |
CA Kaise Bane

Step 1. सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्टर करें।
CA फाउंडेशन कोर्स, सीए बनने का सबसे पहला चरण है | अगर आप CA बनना चाहते है तो 12th के बाद से ही आपको इसकी तैयारी करनी होती है | पहले यह कोर्स CPT के नाम से था जो की CA के लिए entrance test था | लेकिन अब इसे बदलकर CA Foundation Course कर दिया गया है | और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 12th के बाद किया जाता है |
छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तिथि नवंबर 2022 की परीक्षा के लिए 30 जून 2022 है।
सीए फाउंडेशन के लिए एक बार रजिस्ट्रेस्शन करवाने के बाद यह 3 साल के लिए मान्य रहता है | अगर आप 3 साल में इसे पास नहीं कर पाते है, तो आपको इसके लिए नवीकरण (renew) फाउंडेशन करवाना होता है |
CA Foundation Course के लिए फीस 9800 रुपये रखी गयी है | लेकिन यह केवल रजिस्ट्रेशन फीस है | अगर आप किसी इंस्टीट्यूट में कोचिंग लेते है तो उसके लिए अलग फीस लगती है |
Step 2. सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए अध्ययन करें और परीक्षा पास करें।
एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 4 महीने का समय पढाई के लिए मिलता है | इसके बाद आप Foundation एग्जाम फॉर्म भरते हो उसके बाद आपको एडमिट कार्ड मिलता है | यह एडमिट कार्ड लेना जरुरी है इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया जायेगा | CA फाउंडेशन कोर्स की हर साल मई और नवम्बर महीने में परीक्षा लगती है |
CA Foundation में 4 पेपर होते है | ये सभी पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है | ये सभी पेपर 100 नंबर के होते है | पास होने के लिए इन सभी पेपर में कम से कम 40% अंक और सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है |
Paper 1: Principal and Practices of Accounting (100 Marks)
Paper 2 (A): Business Laws (60 Marks)
Paper 2(B): Business Correspondence And Reporting (40 Marks)
Paper 3(A): Business Mathematics (40 Marks)
Paper 3(B): Logical Reasoning (20 Marks)
Paper 3(C): Statistics (40 Marks)
Paper 4(A): Business Economics (60 Marks)
Paper 4(B): Business and Commercial Knowledge (40 Marks)
नवंबर 2022 परीक्षाओं के लिए CA Foundation study material यहां देखें।
Step 3. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्टर करें।
CA फाउंडेशन को पास कर लेने के बाद आप आपका अगला कदम होता है CA इंटरमीडिएट कोर्स | इसके लिए आप foundation रूट या CA कोर्स में सीधी भर्ती योजना के तहत अपने आप को रजिस्टर कर सकते है |
- फाउंडेशन रूट (Foundation Route) के तहत आप CA Foundation पास करने बाद intermediate के लिए अपने आप को रजिस्टर कर सकते है।
- Direct Entry Route से सीए कैसे बने – अगर आपने किसी भी स्ट्रीम से स्नातक ( Graduation ) या Post Graduation किये हो तो आपको CA फाउंडेशन करने की जरुरत नहीं है | लेकिन इसके लिए मिनिमम नंबर लाना जरुरी है| इसके लिए आपको graduation/ post graduation में Commerce Stream में मिनिमम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% अंक लाना जरुरी है |
सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2022 है। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद यह 4 साल के लिए मान्य रहता है | इंटरमीडिएट के लिए 27200 रूपये फीस निर्धारित की गयी है |
Step 4. सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप क्लियर करें
CA इंटरमीडिएट की परीक्षा हर साल मई और नवम्बर महीने में लगती है | CA इंटरमीडिएट में 8 पेपर होते है | ये सभी पेपर 100 नंबर के होते है | पास होने के लिए इन सभी पेपर में फाउंडेशन की ही तरह कम से कम 40% अंक लाना जरुरी होता है और सभी पेपर में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होता है |
CA Intermediate Subjects
Group I
- Paper 1: Accounting (100 Marks)
- Paper 2: Corporate Laws & Other Laws (100 Marks)
- Part I: Company Law (60 Marks)
Part II: Other Laws (40 Marks)Paper 3: Cost and Management Accounting (100 Marks) - Paper-4: Taxation (100 Marks)
Section A: Income-Tax Law (60 Marks)
Section B: Indirect Taxes (40 Marks)
Group II
- Paper 5: Advanced Accounting (100 Marks)
- Paper 6: Auditing and Assurance (100 Marks)
- Paper 7: Enterprise Information Systems & Strategic Management (100 Marks)
- Section A: Enterprise Information Systems (50 Marks)
Section B: Strategic Management (50 Marks) - Paper 8: Financial Management & Economics for Finance (100 Marks) Section A: Financial Management (60 Marks)
Section B: Economics for Finance (40 Marks)
इस पृष्ठ से CA Intermediate coaching के लिए सभी विवरण देखें।
Step 5. सीए आर्टिकलशिप के लिए अप्लाई करें।
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के कम से कम एक समूह को पास करने के बाद, छात्र आर्टिकलशिप प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं। सीए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग 3 साल के लिए होती है। यह ट्रेनिंग पूरी करने से 6 महीने पहले आप CA फ़ाइनल के लिए फॉर्म भर सकते है
CA आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के अलावा छात्रों को AICITSS ट्रेनिंग भी पूरी करनी होती है। सीए आर्टिकलशिप प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको व्यावहारिक अनुभव देगा कि वास्तविक दुनिया में चीजें कैसे काम करती हैं।
Step 6. सीए फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्टर करें और दोनों ग्रुप को क्लियर करें।
सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप क्लियर करने और 2.5 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्र सीए फाइनल की परीक्षा दे सकते हैं। यह CA बनने का अंतिम और सबसे कठिन एग्जाम होता है | इसके लिए आप साल में कभी भी आवेदन कर सकते है |
CA फाइनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए 32300 रूपये फीस निर्धारित की गयी है | CA फाइनल के लिए एक बार रजिस्ट्रेस्शन करवाने के बाद यह 5 साल के लिए मान्य रहता है | अगर आप 5 साल में इसे पास नहीं कर पाते है तो आपको इसके लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होता है |
इसके बाद आप Final एग्जाम फॉर्म भरते हो उसके बाद आपको CA फाइनल का एडमिट कार्ड मिलता है |
CA फाइनल पेपर (CA Final Paper)
CA फ़ाइनल एग्जाम में भी इंटरमीडिएट की तरह ही 8 पेपर होते है | और इन पेपर को पास करने के लिए सभी पेपर में कम से कम 40 % और सभी विषयों में मिलकर 50% अंक लाना जरुरी होता है |
Paper – 1: Financial Reporting
Paper – 2: Strategic Financial Management
Paper – 3: Advanced Auditing and Professional Ethics
Paper – 4: Corporate and Economic Laws
Paper – 5: Strategic Cost Management and Performance Evaluation
Paper – 6: Elective Papers
Paper – 7: Direct Tax Laws and International Taxation
Paper – 8: Indirect Tax Laws
CA फाइनल एग्जाम पास कर लेने के बाद आपको ICAI में रजिस्टर करवाना होता है | वहां से रजिस्टर होने के बाद आप CA यानि की Charted Accountant बन जाते है | और किसी भी कम्पनी में चार्टेड अकॉउंटेंट के तौर पर काम कर सकते है | यह एक बहुत ही रेपुटेड जॉब है और इस जॉब के लिए आपको अच्छी सैलेरी मिलती है | इसके अलावा आप चाहे तो स्वतंत्र रूप से अपना स्वयं का ऑफिस खोल सकते है | जिसमे लोगो को फाइनेंस और टैक्स से जुडी सलाह दे सकते है |
Students can read about How to become CA in India in English through this article.
Graduation के बाद सीए कैसे बने?

Graduation के बाद सीए बनने के लिए छात्र direct entry scheme के जरिए सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रकार, वे सीए फाउंडेशन परीक्षाओं को छोड़कर सीधे इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
सीधे प्रवेश योजना के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए, स्नातक छात्रों को कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 55% और विज्ञान स्ट्रीम में 60% प्राप्त करना होगा। सीए फाउंडेशन के छात्रों के विपरीत, स्नातक छात्रों को सीए इंटरमीडिएट दोनों समूहों के लिए पंजीकरण करना होता है।
बाकी सभी प्रक्रिया स्नातक के बाद सीए बनने के लिए समान है जैसा कि ऊपर बताया गया है।
सीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
आईसीएआई पाठ्यक्रम और सामग्री का पालन करें
परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, कई छात्र विभिन्न संस्थानों से अध्ययन सामग्री एकत्र करने का प्रयास करते हैं। वे अध्ययन करने के लिए पर्याप्त से अधिक सामग्री एकत्र करते हैं और फलस्वरूप, वे भ्रमित होते हैं कि किसका अनुसरण किया जाए। इसलिए, प्रत्येक सीए छात्र को आईसीएआई सामग्री और पाठ्यक्रम को प्राथमिकता देनी चाहिए।
अध्ययन योजना तैयार करें
CA course is very lengthy and students must prepare and follow a study plan to complete it on time. It will also help in managing and allocating enough time for revisions and solving mock tests.
सीए कोचिंग ज्वाइन करें
स्वयं तैयारी करने वाले छात्रों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जैसे कि अवधारणाओं को समझने में कठिनाई, और अपनी शंकाओं को हल करने के लिए इधर-उधर घूमना। अच्छी सीए कोचिंग ज्वाइन करने से आपको अनुभवी शिक्षकों से अध्ययन करने का मौका मिलेगा। वे परीक्षा की तैयारी के बारे में आपका मार्गदर्शन करेंगे, और आपके सभी संदेहों को दूर करेंगे। कोचिंग यह भी सुनिश्चित करेगी कि आपका पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो।
CA कोर्स कितने साल का होता है?
12वीं के बाद न्यूनतम सीए कोर्स की अवधि लगभग 5 वर्ष है और स्नातक के बाद 4.5 वर्ष है। यानी सीए बनने में करीब 5 साल लगेंगे। यदि आप परीक्षा को पास करने के लिए अधिक attempt देते हैं, तो सीए बनने में अधिक समय लगेगा।
Also Check: Total CA Course Duration in English
CA की फीस कितनी होती है
सीए कोर्स की कुल फीस लगभग रु. 90,000। सीए कोर्स की पूरी फीस जानने के लिए नीचे दी गई table देखें।
CA Course Fees | Indian Student | Foreign Student |
---|---|---|
CA Foundation | ₹11,300 | $1105 |
CA Intermediate (Single group) | ₹28,200 | $925 |
CA Intermediate (Both groups) | ₹33,400 | $1500 |
CA Intermediate (Direct Entry) | ₹33,600 | $1500 |
Articleship Fee | ₹2,000 | |
CA Final | ₹39,800 | $1550 |
सीए की सैलरी कितनी होती है?
भारत में सीए की सैलरी 8 से 10 लाख के आसपास है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद उन्हें सालाना 12 से 15 लाख रुपये वेतन मिल सकता है।
हम उम्मीद करते है की आपको आपके सभी सवालों जैसे CA Kaise Bane? Chartered Accountant Course में कितनी लेवल होती है, का जवाब मिल गया होगा।
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
सीए कैसे बनें के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Ques 1. CA के कितने परीक्षा होते हैं?
Ans. सीए बनने के लिए छात्रों को तीन परीक्षाएं पास देनी होती हैं – फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल।
Ques 2. CA बनने के लिए कोंसा subjects लेना चाहिए?
Ans. सीए बनने के लिए छात्रों को कॉमर्स विषय लेने होंगे।
Ques 3. CA का कोर्स कितने साल का होता है?
Ans. 12वीं के बाद सीए कोर्स की अवधि 5 साल और ग्रेजुएशन के बाद 4.5 साल की होती है।
Ques 4. CA की तयरी कैसे करे?
Ans. सीए बनने के लिए छात्रों को सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास करनी होती है। उसके बाद, छात्रों को सीए इंटरमीडिएट के दोनों समूहों को पास करना होगा और सीए आर्टिकलशिप प्रशिक्षण पूरा करना होगा। और अंत में, उन्हें चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के लिए सीए फाइनल के दोनों समूहों को पास करना होगा।