CA फाइनल एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Table of Contents

आम तौर पर ICAI सीए की परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर देती है | उम्मीद है कि सीए फाइनल एडमिट कार्ड अप्रैल 2022 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। | छात्र अपने एडमिट कार्ड ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर लॉगिन और पासवर्ड डालकर उसे डाउनलोड कर सकते है | साथ ही डाउनलोड करने के तुरंत बाद छात्रों को चाहिए की उसका प्रिंट निकाल लें | परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड और उसके साथ एक आईडी प्रूफ की जरुरत होगी | 

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करते वक्त छात्रों को ध्यान रखना चाहिए की इसे डाउनलोड करने की संख्या सीमित है | छात्र अधिकतम 3 बार ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | एडमिट कार्ड आपको वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड करना होगा ICAI इसे मेल या डाक के जरिये नहीं भेजती है | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस पोस्ट में लिंक दिया जा रहा है जिस पर जाकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 

जरूर देखे: CA कोर्स गाइड

CA Final मई 2023 के लिए ICAI कि महत्वपूर्ण तिथियां

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि अप्रैल 2023 ( संभावित)
ग्रुप 1 की परीक्षा तिथि 2,4,7,9 मई 2022
ग्रुप 2 की परीक्षा तिथि 11,13,15,17 मई 2022

  अपना CA फाइनल का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लीक करें –https://icaiexam.icai.org

CA एडमिट कार्ड कैसे कार्ड डाउनलोड करें

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करें इससे आप सीधे ही ICAI पोर्टल के उस भाग में पहुंच जायेंगे जहा से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 
  2. अब सामने खुले पेज पर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें | 
  3. लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक दिखेगा जिस पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें | 
  4. एडमिट कार्ड में आपका नाम , CRO नंबर परीक्षा केंद्र लिखा होगा | केवल अधिक से अधिक 3 बार आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 
  5. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट जरूर निकाल लें | 

एडमिट कार्ड में दी गयी जानकारी को जाँच लें 

  1. आपका नाम, तस्वीर और हस्ताक्षर 
  2. परीक्षा केंद्र 
  3. रोल नंबर 
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर ( CRO, WRO,NRO) 
  5. माध्यम 

एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलती होने पर 

अगर आप अपने एडमिट कार्ड में आपके माध्यम या परीक्षा केंद्र सबंधित गलती नजर आती है तो आप correction window पर जाकर इन्हे ठीक करवा सकते है | ICAI ने छात्रों की सुविधा के लिए 2 Correction window खोली है जिनमे से एक फ्री है और दूसरी करेक्शन विंडो में 1000 रूपये फीस जमा करवाकर आप माध्यम और परीक्षा केंद्र जैसी गलती  करवा सकते है | 

अगर पासवर्ड भूल जाये तो एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ID और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना जरुरी है लेकिन अगर  कोई छात्र अपना पासवर्ड भूल जाये तो ऐसे में निचे दी गयी प्रक्रिया के साथ आप अपना पासवर्ड प्राप्त कर सकते है ये प्रक्रिया आसान है | 

  1. सबसे पहले  ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करें | 
  2. इसके बाद  लॉगिन आईडी और पासवर्ड के निचे दिए गए फोरगेट पासवर्ड पर क्लीक करें | 
  3. अब सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे 3 विकल्प दिखाई देंगे |
  4. इनमें से किसी भी एक विकल्प को चुने जिसके बाद सामने कुछ जानकारियां मांगी जाएगी उन जानकारियों को भरने के बाद आप अपना पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे और फिर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे |

ICAI हेल्पलाइन वेबसाइट 

CA फाउंडेशन के छात्रों के लिएfoundation_examhelpline@icai.in
CA इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए intermediate_examhelpline@icai.in
CA फाइनल के छात्रों के लिए final_examhelpline@icai.in

CA  हेल्पलाइन फोन नंबर 

0120 3054 851, 852, 853, 854 and 835.

0120 4953 751, 752, 753 and 754.

हम उम्मीद करते है की यह  आर्टिकल आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा और इस जानकारी के द्वारा आप अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे | अगर आपके मन में और कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में जाकर लिख सकते है और उनका समाधान पा सकते है | 

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?