For Classroom Course

भारत में CA Ki Salary कितनी होती है? भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंट की मासिक आय 2024

Table of Contents

भारत में CA ki Salary 8-9 लाख सालाना है और यह 60 लाख तक पहुंच सकती है। इस प्रकार, भारत में प्रति माह सीए वेतन 67,000 रुपये है। इसके अलावा, विदेशों में काम कर रहे चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रति वर्ष 70 लाख तक कमा सकते हैं।

सीए का वेतन विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे सीए फाइनल में उनके अंक, परीक्षा को पास करने के प्रयासों की संख्या, प्रशिक्षण अनुभव, नौकरी प्रोफ़ाइल, स्थान और बहुत कुछ।

इस लेख में हम आपको भारत में सीए की मासिक और सालाना सैलरी के बारे में बताएंगे, जिसमें शुरुआती, औसत और उच्चतम वेतन शामिल है।

Students can also know CA salary in India in English by clicking on this link.


CA ki Salary

The CA salary in India is around Rs. 8-9 lakhs per annum. A CA on an average earns Rs. 67,000 per month in India. Furthermore, the salary of a Chartered Accountant can reach upto 60-70 ruppees in India.

भारत में CA की सैलरी कितनी होती है? | CA Salary in India

नीचे दी गई तालिका में वर्ष 2024 में भारत में सीए के वेतन का उल्लेख है।

ParticularsSalary
सीए की शुरुआती सैलरीINR 698.3k
न्यूनतम सैलरीINR 437k
औसतन सैलरीINR 804k
अधिकतम सैलरीINR 6000K

CA ki Salary Per Month (CA की मासिक आय)

ParticularsSalary(Monthly)
CA की शुरुआती सैलरी₹ 58,100
न्यूनतम सैलरी₹ 36,400
अधिकतम सैलरी₹ 5,00,000
औसतन सैलरी₹ 67,000

क्या सीए की सैलरी सबसे ज्यादा है?

सीए भारत में उन व्यवसायों में से एक है जो उच्चतम वेतन प्रदान करता है, यही उच्चतम नहीं है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भारत में सालाना 70 लाख तक कमा सकता है। इसके अलावा, वे सीए जो अपनी फर्म शुरू करते है, वे करोड़ों में कमा सकते हैं।


Industry Wise CA ki Salary (वेतन) in Hindi

#1 The Big 4

CA ki salary in india

इनमें से 4 कंपनियों की प्रतिष्ठा सबसे ऊँची है जिनमें काम करना हर एक सीए स्टूडेंट का सपना होता है | ये कम्पनियां है E&Y, PWC, Deloitte और KPMG | अधिकतर स्टूडेंट का सपना होता है की इनमे से किसी भी कम्पनी से 3 साल की आर्टिकलशिप करने का और उसके बाद सीए बनकर इन्हीं कंपनियों में नौकरी पाने का | और आपके लिए ख़ुशी की बात है की हर साल ये कंपनियां सीए के परिणाम के बाद बड़ी संख्या में अपने यहाँ फ्रेशर सीए को नौकरी पर रखती है | लेकिन यहाँ काम का अत्यधिक दबाव रहता है और बड़ी संख्या में चार्टेड अकॉउंटेंट इस प्रेशर को नहीं झेल पाते है और बहुत ही कम समय में वे ये नौकरी छोड़ जाते है | लेकिन अगर आप ऐसी जगह तलाश रहे है जहां आपको सिखने को बहुत कुछ मिले और आपके ज्ञान और अनुभव में बढ़ोत्तरी हो तो यह आपके लिए सबसे अच्छी जगह है | 

इन कंपनियों में CA ki salary औसतन ६ से ८ लाख के बिच में होती है | और कुछ साल के अनुभव के बाद ये फर्म आपको 25 लाख तक का ऑफर करती है लेकिन ये सब आपके क़ाबलियत और कम्पनी में आपके प्रदर्शन पर  निर्भर करता है |

Read More: CMA Salary in India


#2 CA Firms

स्वयं का काम  शुरू करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी भी इन फर्मो में एक फ्रेशर सीए के तौर पर काम करते हुए अच्छा अनुभव हासिल करते है | यहां पर इन्हे ग्राहक और इनकम टैक्स ऑफिसर से कैसे डील करनी होती है इसके बारे में यह अच्छी तरह जान पाते है | हो सकता है आप सोच रहे हों कि आपने अपने लेखकीय प्रशिक्षण में भी ऐसा अनुभव प्राप्त किया है, लेकिन एक लेख का दायरा हमेशा सीमित होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद आप जो अनुभव हासिल कर सकते हैं, वह आपके लेखकीय प्रशिक्षण में संभव नहीं हो सकता। ऐसी firms में CA ki Salary 3 से 8 लाख के बीच में होती है |  

Also Check: Top CA Firms in India


#3 IT Industry

आईटी सेक्टर की बड़ी बड़ी कंपनियां उन नए सीए के लिए  एक अच्छा विकल्प है जो कम कार्यभार के साथ एक अच्छे पॅकेज वाली सैलेरी ऑफर करते है | लेकिन एक चार्टेड अकॉउंटेंट के तौर पर आपके ज्ञान और अनुभव में ज्यादा उन्नति आपको नहीं मिल पाती है | 


#4 Public Sector Undertakings

सीए की सैलरी कितनी होती है,

कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाली कम्पनी जैसे बी.एस.एन.एल (BSNL), ओ.एन.जी.सी (ONGC), भेल (BHEL), गैल  (GAIL) भी कैंपस प्लेसमेंट के जरिये फ्रेशर सीए को भर्ती करती है | ये कंपनियां ज्यादातर मौके पर उन अभ्यर्थी को लेती है, जिनके नंबर 55% से 60% के बीच हो | अधिकतर वो अभ्यर्थी जो सी.ए. फ़ाइनल पास करने में 2 या इससे अधिक चांस लेते है उन्हें भी ये सार्वजानिक उपक्रम की कंपनियां अपने यहाँ जॉब देती है | इन कंपनियों में सीए की सैलरी 7 से 15 लाख के बीच होती है | यहाँ पर सैलेरी थोड़ा धीमे बढ़ती है लेकिन ये भी एक अच्छा विकल्प है आपके लिए |

क्या सीए सरकारी नौकरी है?

नहीं, CA सरकारी नौकरी नहीं है। हालांकि, एक सीए सरकारी उपक्रमों में काम कर सकता है।


Get Updates from VSI Jaipur

Hey CA aspirants, if you want the admission details of VSI Jaipur, crucial updates about the CA courses, or the VSI expert-made mock test papers, then fill out the form below.



    #5 Marico/ RB/ HUL/ P&G

    कुछ कंपनियां उन सभी फ्रेशर सीए को अपनी सूची में शामिल करती है जो शुरुआत के 50 स्थान पर होते है | ये केवल रैंक के आधार पर स्टूडेंट को जॉब ऑफर करती है | इन companies में चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी सालाना (yearly) 18 से 28 लाख के बीच में होती है | कई स्टूडेंट के लिए तो यह उनके सपनों के सच होने जैसा है | 


    भारत में CA ki Salary को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारक

    जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, सीए का वेतन विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे सीए फाइनल अंक, जॉब प्रोफाइल, अनुभव, आदि। तो, आइए उन कारकों की विस्तार से जांच करें।

    जॉब प्रोफाइल के आधार पर चार्टर्ड अकाउंटेंट का वेतन

    जॉब प्रोफाइलप्रति वर्ष वेतन
    Financial officerRs 35 lakhs
    Account executiveRs 25 lakhs
    AccountantRs 25 lakhs
    Finance controllerRs 19 lakhs
    Finance managerRs 10 lakhs
    Chartered accountantRs 7.25 lakhs
    Financial analystRs 6 lakhs
    Assistant account managerRs 5 lakhs
    Senior account executiveRs 4 lakhs
    Senior AccountantRs 3.5 lakhs
    Business analystRs 4 lakhs
    Account AssistantRs 2 lakhs

    अनुभव के आधार पर सीए की सैलरी 2024

    सीए की भर्ती करते समय कंपनियां हमेशा उनके अनुभव देखती हैं। इसके अलावा, वे उन वर्षों में सीए द्वारा किए गए कार्य के प्रकार की भी जांच करते हैं। इन सबका चार्टर्ड एकाउंटेंट के वेतन पर बहुत प्रभाव पड़ता है।

    सीए का अनुभवप्रति वर्ष सैलरी
    5 साल बाद सीए की सैलरीRs 7 lakhs
    5-10 yearsRs 23 lakhs
    10-20 yearsRs 30 lakhs
    +20 yearsRs 50-70 lakhs

    जो ऊपर बताये गए है वे अच्छे सुझाव है उन कंपनियों के बारे में  जो बड़ी संख्या में फ्रेशर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को काम पर रखती है। एक अच्छी नौकरी पाने के लिए या शॉर्टलिस्ट होने के लिए मार्क और प्रयास सिर्फ पहला कदम है, बाकी आपकी अपनी क्षमताओं पर निर्भर करता है।

    हो सकता है की शुरुआत में आपको अपनी सपनों की नौकरी पाने में वो सफलता ना मिल पाए लेकिन अपनी मेहनत और अच्छी कोशिश से आप वो पा सकते है जिसे की आप पाना चाहते है | बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्होंने सीए फ़ाइनल में 2 या 3 बार में सफलता हासिल करने के बाद उन 4 शीर्ष कंपनी के साथ काम किया है जहां पर उन्होंने 6 से 8 लाख पैकेज के साथ शुरुआत की | लेकिन केवल 4 से 5 सालों के भीतर ही उन्होंने कंपनी में स्थायी जगह बनाई और जहां उनकी सैलरी 24 से 25 लाख के बीच हो गयी | लेकिन साथ ही ऐसे भी सीए रहे जो केवल एक साल काम करके वहां से काम छोड़ गए | 

    इसलिए सभी बातों का निष्कर्ष ये है की आपने कितने प्रयास किये है किये है | किसी भी कम्पनी के द्वारा शॉर्टलिस्ट  किये जाने के साथ ही आपको आपके काम के आधार पर साबित करना होता है | इसलिए काम में मेहनत करें और अपना 100% दें | आप निरंतर ही सफलता की ऊंचाइयों को छुओगे | 

    सीए बनने की पूरी प्रोसेस जानने की लिए आप हम्हारा CA Kaise Bane लेख पढ़ सकते है।

    जैसा की हमने आपको बताया की भारत में CA ki salary कितनी होती है।  हम्हे आशा है की आपको यह लेख पसंद आया होगा।

    ये भी देखें : CA vs CMA

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?