For Classroom Course

CA कोर्स कितने साल का है | CA Course Duration After 12th in Hindi

Table of Contents

CA कोर्स एक बहुत ही प्रतिष्ठापूर्ण कैरियर ऑप्शन है | अधिकांश  कॉमर्स छात्रों का सपना होता है की वे एक दिन सीए के तौर पर कार्य करें | लेकिन साथ ही छात्रों के मन में यह बात भी रहती है की यह एक बहुत ही बड़ा और कठिन कोर्स है और CA कोर्स को पास करने में बहुत ही लम्बा समय ( CA course duration in hindi) लग जाता है | लेकिन छात्रों के मन का यह संदेह गलत है की और प्रोफेशनल कोर्स की तुलना में सीए को पास करने में अधिक समय लगता है | सीए पास करने में समय तब बढ़ जाता है, जब आपको इसे पास करने में एक से अधिक बार प्रयास करने पड़ते है | आज के इस लेख CA course duration in hindi  में हम जानेंगे की 12 वीं और स्नातक करने के बाद आपको CA फाउंडेशन कोर्स रजिस्ट्रेशन  से लेकर  CA Final Exam पास करने तक कितना समय लगता है | 

छात्र इस पृष्ठ से से फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के लिए सीए कोर्स फीस स्ट्रक्चर भी देख सकते हैं।

सीए कोर्स की समय अवधि 12 वीं पास करने के बाद | CA Course Duration After 12th in Hindi

कोर्स का विवरणसमय अवधि
सीए फाउंडेशन 4 महीने का पढाई का समय
सीए फाउंडेशन के रिजल्ट का समय2 महीने परीक्षा के बाद
सीए इंटरमीडिएट8 महीने का पढाई का समय
इंटरमीडिएट परीक्षा और रिजल्ट के बीच का समय( ITT और OT के समय को जोड़ने के साथ) 2 ½ महीने का समय
आर्टिकलशिप ट्रेनिंग (आर्टिकलशिप के 6 महीने शेष रहने पर आप सीए फाइनल के लिए आवेदन कर सकते है)3 वर्ष

इस अनुसार आपको 12 वीं पास करने के बाद CA course पूरा करने में 5 साल का समय लगता है | लेकिन यह तब है जब आप फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा को एक ही प्रयास में पास कर लेते है | लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो एक अलग प्रयास के लिए सीए कोर्स की अवधि आपके लिए 6 महीने और बढ़ जाती है | 

Read More: How to become CA?

स्नातक के बाद सीए में लगने वाला समय | CA Course Duration After Graduation in Hindi

कोर्स का विवरणसमयावधि
आईटीटी और ओटी कार्यक्रम4सप्ताह
सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले 9 महीने की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग से गुजरना होता है और आर्टिकलशिप के 6 महीने शेष रहते हुए आप सीए फाइनल की परीक्षा दे सकते है |3 साल

वे छात्र जिन्होंने ICWA और ICSI की इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है वे छात्र बिना सीए फाउंडेशन की परीक्षा को पास किये, सीए इंटरमीडिएट के लिए सीधा आवेदन कर सकते है उन्हें फाउंडेशन कोर्स पास करने की जरुरत नहीं है | उन्हें सीए इंटरमीडिएट की पढाई के लिए 8 महीने की समय मिलता है | और इसके बाद सीधी भर्ती से आने वाले सभी छात्रों के लिए प्रक्रिया सामान्य छात्रों की तरह ही रहेगी | 

ICSI और ICWA Intermediate पास कर चुके छात्रों को सीए कोर्स को पूरा करने में 4 वर्ष का समय लगता है | 

CA फाउंडेशन कोर्स की समय अवधि (CA Foundation Course Duration in Hindi)

सीए फाउंडेशन कोर्स सीए बनने का पहला चरण है और यह सीए के लिए  प्रवेश परीक्षा है | 12 वीं पास करने के बाद छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है | रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को 4 महीने का समय पढाई के लिए मिलता है | CA Foundation Exam पूरी होने के 2 महीने बाद  आपको आपका सीए फाउंडेशन का रिजल्ट प्राप्त होता है | पूरी जानकारी के लिए पढ़ें  CA foundation Course Guide in Hindi |   

ये भी देखें: CA Foundation Registration (अंग्रेजी में)

सीए इंटरमीडिएट कोर्स की समय अवधि ( CA Intermediate Course Duration in Hindi)

CA Intermediate Exam  सीए कोर्स की दूसरे चरण की परीक्षा है | और सीए फाउंडेशन पास करने के बाद आप CA Intermediate  के लिए आवेदन कर सकते है | सीए इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को सीए इंटरमीडिएट की पढाई के लिए 8 महीने का समय लगता है | CA Intermediate  की परीक्षा के 2 महीने बाद आपको परिणाम प्राप्त होता है | 

सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लीक करें | 

ICITSS Training Duration in Hindi 

सीए आर्टिकलशिप की ट्रेनिंग शुरू करने से पहले आपको 100 घंटे का समय सुचना तकनीक(Information technology) और 1 सप्ताह का समय उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation program) में लगाना होता है | ज्यादातर छात्र इन ट्रेनिंग प्रोग्राम को सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने से पहले ही पूरा कर लेते है | 

लेखकीय प्रशिक्षण समयअवधि (Articleship Training Duration in Hindi) 

3 साल का लेखिकीय प्रशिक्षण (CA Articleship Training) सीए कोर्स का एक जरुरी चरण है | सीए इंटरमीडिएट के एक ग्रुप परीक्षा या 2 ग्रुप परीक्षा को पास करने के बाद आप Articleship  के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है | 

AICITSS ट्रेनिंग टाइम ( AICITSS Traning Duration in Hindi) 

AICITSS कार्यक्रम सुचना तकनीक और प्रबंधन व संचार कौशल कार्यक्रम होता है| इस तरह के कार्यक्रम आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के अंतिम 2 वर्षो में किये जाते है जो की छात्रों की योग्यता और कौशल को और बढ़ाते है|

 सीए फाइनल में समय ( CA Final Duration in Hindi)

चार्टेड अकॉउंटेन्सी कोर्स के लिए CA फाइनल कोर्स अंतिम परीक्षा होती है जिसे की पास करने के बाद छात्र सीए के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है और बतौर सीए अपना कैरियर किसी अच्छी कम्पनी के साथ या स्वतंत्र  रूप से शुरू कर सकते है | सीए फाइनल कोर्स के लिए आप आर्टिकलशिप की ट्रेनिंग पूरी होने के 6 महीने पहले सीए फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है | 

CA Foundation , Intermediate , 3 साल की Articleship  के बाद CA फाइनल एग्जाम  पास कर लेने के साथ ही आपका सीए कोर्स पूरा होता है | 

जरूर पढ़े: सीए कैसे बनें

हम उम्मीद करते है की सीए की समय अवधि से जुडी आपकी सारी शंकाओ का समाधान हुआ होगा | और अब आप जान गए होंगे की 12 वीं और स्नातक के बाद आपको सीए कोर्स को पूरा करने में कितना समय (CA Course Duration After 12th in Hindi ) लगता है|

यह भी देखें: 12वीं के बाद क्या करें

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?