सीए फाउंडेशन का सिलेबस 2023 (CA Foundation Syllabus in Hindi)
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट इंडिया ने सीए फाउंडेशन सिलेबस 20223 प्रकाशित कर दिया है | CA foundation Syllabus in Hindi में जानकारी पाने के लिए यह लेख बहुत ही लाभकारी है और इसमें सीए के पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी दी जा रही है | वे सभी छात्र जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें इस पाठ्यक्रम के अनुसार ही सीए फाउंडेशन की तैयारी करनी होगी | सीए फाउंडेशन की परीक्षा सीए बनने के लिए एंट्रेंस टेस्ट है| यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जो इस साल 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, और बतौर चार्टेड अकॉउंटेंट अपना कैरियर शुरू करना चाहते है |
सीए फाउंडेशन में चार पेपर होते है | एक बार CA फाउंडेशन पास कर लेने के बाद छात्र के सामने कई तरह के पाठ्यक्रम और परीक्षायें आती है जिन्हे पास कर ने वाले छात्र चार्टेड अकाउंटेंट बनते है | लेकिन आगे की सभी चिंताओं को छोड़कर सबसे पहले अपना पूरा ध्यान सीए फाउंडेशन पर ही केंद्रित करना चाहिए | CA फाउंडेशन की तैयारी के साथ ही आपकी चार्टेड अकाउंटेंट बनने की यात्रा शुरू होती है | लेकिन चार्टेड अकाउंटेंट बनने की इस यात्रा को शुरू करने से पहले आपको इसके पहले पड़ाव यानि की सीए फाउंडेशन के सिलेबस 2023 की पूरी जानकारी रहनी चाहिए | आज के इस आर्टिकल में हम आपको सीए फाउंडेशन के कोर्स की पूरी जानकारी देंगे | यह आपके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसे ध्यान से देखें |
सीए फाउंडेशन सीए का पहला चरण है, और इसे पास करने के बाद असल में आपकी सीए बनने की यात्रा शुरू होती है | लेकिन सीए फाउंडेशन 2023 का सिलेबस जानें उससे पहले आपके लिए यह जानना भी बेहद जरुरी है, की इसका स्वरूप कैसा होता है | तो आइये जानते है सीए फाउंडेशन के स्वरुप को |
Check the complete CA Foundation syllabus 2023 in English.
Enrol Now: CA Foundation Classes
CA Foundation Syllabus in Hindi 2023
- सीए फाउंडेशन में 4 परीक्षा पत्र होते है |
- प्रत्येक परीक्षा पत्र 100 नंबर का होता है और इसकी समय अवधि 3 घंटे की होती है |
- परीक्षा पत्र 1 और 2 में विषय आधारित प्रश्न पूछे जाते है जबकि परीक्षा पत्र 3 और 4 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है |
- वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक दिए जाते है | एक गलत उत्तर पर ¼ अंक काट लिए जाते है |
- सीए फाउंडेशन की परीक्षा को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 40% और सभी विषयों में मिलाकर 50 % अंक लाना जरुरी है |
- सीए फाउंडेशन की परीक्षा साल में 2 बार – मई और नवंबर में ली जाती है |
- छात्र हिंदी और अग्रेंजी माध्यम से इसकी परीक्षा दे सकते है |
- सीए फाउंडेशन के मई और नवंबर की परीक्षा के लिए 4 महीने की अध्ययन अवधि पूरी करनी होगी | इसलिए नवंबर की परीक्षा के लिए आपको 30 जून से पहले और मई की परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेस्शन करवाना होगा |
सीए फाउंडेशन सिलेबस 2023 ( CA Foundation Syllabus in Hindi)
परीक्षा पत्र 1
लेखांकन के सिद्धांत और व्यवहार (100 अंक)
परीक्षा पत्र 2
व्यापार कानून और व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग (100 अंक)
- व्यावसायिक कानून (60 अंक)
- व्यापार पत्राचार और रिपोर्टिंग (40 अंक)
परीक्षा पत्र 3
व्यापार गणित और तार्किक तर्क और सांख्यिकी। (100 अंक)
- व्यावसायिक गणित (40 अंक) और तार्किक तर्क (20 अंक)
- सांख्यिकी (40 अंक)
परीक्षा पत्र 4
व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान (100 अंक)
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र (60 अंक)
- व्यावसायिक और व्यावसायिक ज्ञान (40 अंक)
सीए फाउंडेशन कोर्स को और डिटेल से समझे
CA Foundation Paper 1 Syllabus in Hindi
सिद्धांत और लेखांकन का अभ्यास (100 अंक)
- सैद्धांतिक ढांचा (Theoretical Framework)
- लेखा प्रक्रिया (Accounting Process)
- बैंक समाधान विवरण(Bank Reconciliation Statement)
- सूची (Inventories)
- मूल्यह्रास के लेखांकन की अवधारणा (Concept of Accounting of Depreciation)
- विशेष लेनदेन के लिए लेखांकन (Accounting for Special Transaction)
- सोल प्रोप्राइटर के अंतिम खाते (Final Accounts of Sole Proprietors)
- साझेदारी के खाते (Partnership Accounts)
- नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन के वित्तीय विवरण (Financial Statements of Not-for-Profit Organization)
- कंपनी खातों का परिचय (Introduction to Company Accounts)
- मूल लेखा अनुपात (लाभप्रदता, शोधन क्षमता, तरलता और कारोबार) (Basic Accounting ratios)
CA Foundation Paper 2 Syllabus in Hindi
व्यावसायिक कानून और व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग (100 अंक)
भाग ए : व्यापार कानून (60 अंक)
- भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872 (The Indian Contract Act, 1872)
- माल की बिक्री अधिनियम, 1930 ( The Sale of Goods Act, 1930)
- भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932 (The Indian partnership act, 1932)
- सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, 2008 ( The Limited Liability Partnership Act, 2008)
- कंपनी अधिनियम, 2013 (The Companies Act, 2013)
भाग बी: व्यवसाय पत्राचार और रिपोर्टिंग (40 अंक)
भाग I: संचार
संचार
भाग II: वाक्य प्रकार और शब्द शक्ति
- वाक्य प्रकार
- शब्दावली रूट शब्द, पर्यायवाची, विलोम, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश क्रिया, Collocations और मुहावरे।
भाग III: व्यापक मार्ग और नोटबंदी
- बोध मार्ग
- नोट बनाना
भाग IV: लेखन कौशल का विकास
- मूल लेखन का परिचय
- प्रिसिस राइटिंग
- लेख लेखन
- रिपोर्ट लेखन
- औपचारिक पत्र लिखना
- फॉर्मल मेल्स लिखना
- लेखन फिर से शुरू करें
- बैठक
CA Foundation Paper 3 Syllabus in Hindi
व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी (100 अंक)
भाग ए: व्यावसायिक गणित (40 अंक)
- अनुपात और अनुपात, सूचकांक और लघुगणक (Ratio and Proportions, Indices and Logarithms)
- समीकरण और मैट्रिसेस (Equations and Matrices)
- उद्देश्य समारोह के संबंध में उद्देश्य कार्यों और अनुकूलन के साथ रैखिक असमानताएं (Linear Inequalities with Objective Functions and Optimization with respect to Objective Function)
- धन का सामयिक मूल्य (Time Value of Money)
- क्रमपरिवर्तन और संयोजन(Permutations and Combinations)
- अनुक्रम और श्रृंखला (Sequence and Series)
- सेट, संबंध और कार्य (Sets, Relations and Functions)
- अंतर और अभिन्न कलन का मूल अनुप्रयोग। (Basic Application of Differential and Integral Calculus)
भाग बी: तार्किक तर्क (Logical Reasoning) – 20 अंक
- नंबर सीरीज, कोडिंग और डिकोडिंग (Number Series, Coding & Decoding and odd man out)
- दिशा परिक्षण (Direction Tests)
- सीट की व्यवस्था (Seat Arrangement)
- रक्त संबंध (Blood Relations)
- न्याय (Syllogism)
भाग सी: सांख्यिकी (Statistics) – 40 अंक
- आंकड़ों का सांख्यिकीय विवरण (Statistical Description of Data)
- केंद्रीय प्रवृत्ति और फैलाव के उपाय (Measures of Central Tendency and Dispersion)
- संभावना (Probability)
- सैद्धांतिक वितरण (Theoretical Distributions)
- सहसंबंध और नियम (Correlation and Regressions)
- सूचकांक संख्या और समय श्रृंखला (Index Number and Time Series)
CA Foundation Paper 4 Syllabus in Hindi
व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यावसायिक और व्यावसायिक ज्ञान(Business Economics and Business & Commercial Knowledge) (100 अंक)
भाग ए : व्यावसायिक अर्थशास्त्र (Business Economics) – 60 अंक
- व्यापार अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Business Economics)
- मांग और आपूर्ति का सिद्धांत (Theory of Demand and Supply)
- उत्पादन और लागत का सिद्धांत (Theory of Production and Cost)
- विभिन्न बाजारों में मूल्य निर्धारण (Price Determination in Different Markets)
- व्यापार चक्र (Business Cycles)
भाग बी: व्यावसायिक और व्यावसायिक ज्ञान (Business & Commercial Knowledge) – 40 अंक
- व्यापार से परिचय (Introduction to Business)
- व्यापारिक वातावरण (Business Environment)
- व्यापार संगठन (Business Organizations)
- व्यापार तरक्की के लिए सरकारी नीतियां (Government Policies for Business Growth)
- सुविधा व्यवसाय का संगठन(Organizations Facilitating Business)
- सामान्य व्यापार तकनीक (Common Business Technologies)
Also Check: CA Foundation Study Material
सीए फाउंडेशन सिलेबस 2023 की तैयारी के साथ ही छात्रों को ताजा व्यावसायिक गतिविधियों का भी पता रहना चाहिए | इसके लिए कोई भी व्यावसायिक समाचार पत्र को पढ़ें, और इसके साथ ही एक व्यावसायिक न्यूज़ चैनल भी देखें | हमें उम्मीद है की CA foundation Syllabus in Hindi में आपको सीए के पुरे पाठ्यक्रम की जानकारी मिल गयी होगी | सीए फाउंडेशन कोर्स के पाठ्यक्रम और उसके स्वरुप पर ध्यान देकर अच्छे से इसकी तैयारी करें | पाठ्यक्रम के हिसाब से दिनचर्या बनाये, और सभी विषयों को समय देकर उनकी अच्छे से तैयारी करें|
Share This article