12th तक अगर आप एक एवरेज स्टूडेंट रहे है और सोच रहे है की CA कोर्स पास कर पाएंगे या नहीं या आपने CA कोर्स चुनकर कोई गलती तो नहीं की तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है | किसी ने ठीक कहा है की अगर पीछे देखकर चलोगे तो आप गिर ही जाओगे | इसलिए पीछे के परिणामों को भूलकर ये सोचें की आपको आपके भविष्य में क्या बनना है | बड़ी संख्या में आज ऐसे CA काम कर रहे है जो 12th तक एक एवरेज स्टूडेंट रहे लेकिन बाद में जब उन्होंने अपने लक्ष्य को तय कर लिया और उसके अनुसार मेहनत की और आज वे एक सफल सीए है |
अगर आप भी एक एवरेज स्टूडेंट रहे है और इसी तरह की सोच रखते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव देने वाले है जिससे आप भी CA फाउंडेशन की परीक्षा से पहले अपने आत्मिश्वास को बढ़ा कर आगे बढ़ पाएंगे|
यदि आप सितंबर 2024 के लिए सीए फाउंडेशन परीक्षा तिथि जानना चाहते हैं। सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 के लिए परीक्षा तिथियां 13, 15, 18 और 20 2024 हैं। अधिक विवरण जानने के लिए लिंक देखें।
जरुरी स्किल्स
यदि आपमें कुछ व्यक्तिगत गुण है या आप उनमे सुधार कर सकते है तो आप निश्चित ही अपने आप को अन्य औसत छात्रों से आगे मान सकते है | ये व्यक्तिगत गुण है –
यदि आप किसी विषय की तैयारी कर रहे है तो सबसे पहले आधारभूत तरीके से उसकी तैयारी करें | सबसे जरुरी अपने पढ़ने और उसे समझने की स्किल में सुधार करें | सबसे पहले तो पढाई करने से पहले अपना टाइम टेबल बनाये और उसके बाद उस विषय को अच्छे से समझने के लिए लगातार अभ्यास करें | और एक बार अच्छे से समझ जाने के बाद मोडल MCQ से अभ्यास करें |
ICAI की अध्ययन सामग्री को अच्छे से पढ़ें
अगर आप किसी कोचिंग से पढाई कर रहे है तो वहां पर उपलब्ध कराई गयी अध्ययन सामग्री को ध्यान से पढ़े और समझे लेकिन आपके लिए साथ में यह भी जरुरी है की आप ICAI द्वारा उपलब्ध कराइ गयी अध्यन सामग्री को भी अच्छे से पढ़ें | दोनों ही अध्ययन सामग्री को समान महत्व दें| अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए पिछले सालों के प्रश्नपत्रों को हल करें | और साथ ही सभी विषयों के नोट्स तैयार कर पढाई करें | अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते है तो आप 20 से 30 प्रतिशत तक अपने अंको में बढ़ोत्तरी पा सकते है |
सेल्फ स्टडी और कोचिंग इंस्टीट्यूट
अगर देखा जाये तो दोनों के अलग अलग फायदे है | लेकिन अगर आप जानना चाहे की ज्यादा बेहतर क्या है तो हमारी राय है कोचिंग | सेल्फ स्टडी करने से छात्रों में कॉन्फिडेंस तो आता है लेकिन पिछले कुछ सालों में CA कोर्स में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ा है | इसलिए यह परीक्षा थोड़ी कठिन हो गयी है ऐसे में इसे पास करने के लिए आपको पेपर पैटर्न और उसे प्रस्तुत करने के सही तरीके को समझने के लिए टीचर्स के गाइडेंस की जरुरत होती है | क्यूंकि कोचिंग सेंटर में अच्छे और प्रोफेशनल द्वारा स्टडी मैटेरियल तैयार किया जाता है | साथ ही कोचिंग में आप अपने सीनियर्स से सही सलाह ले सकते है और इसके अलावा सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से भी आपको अच्छे नंबर लाने में मदद मिलती है|
रिवीजन करें
किसी भी विषय को अच्छे से याद करने के लिए उसका रिवीजन करना बहुत ही जरुरी है | जितना आप रिवीजन करते है उतना ही उस विषय का कांसेप्ट आपके दिमाग में क्लियर होता है | परीक्षा के अंतिम सप्ताह में अच्छे से रिवीजन करने के लिए आपके पास अपने सभी विषय के नोट्स बने होने चाहिए | परीक्षा के अंतिम समय में किये गये रिवीजन से आप अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है |
मॉक टेस्ट
CA कोर्स में अच्छे नंबर पाने वाले सभी छात्र इस बात को जरूर मानते है की उनके अच्छे नंबर्स का एक बड़ा कारन मॉक टेस्ट है | मॉक टेस्ट से छात्रों को परीक्षा से पहले ही परीक्षा के पैटर्न और उसे समय के हिसाब से कैसे पूरा करना समझ आ जाता है | और इस मॉक टेस्ट से छात्रों को परीक्षा का माहौल पहले ही पता चल जाता है और उनके ऊपर से परीक्षा का दबाव पूरी तरह से हट जाता है |
परीक्षा का डर दिमाग से निकाल दें
CA परीक्षा बहुत कठिन होती है और इसे पास करना बहुत मुश्किल है इस तरह का डर छात्रों के आत्मविश्वास को कमजोर करता है और सब कुछ आते हुए भी छात्र कई बार पेपर को सही तरह से सॉल्व नहीं कर पाते है | इसलिए इस तरह के डर को अपने दिमाग से निकाल दें | परीक्षा में सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करें जिसका जवाब आप अच्छे से जानते हो उसके बाद कठिन प्रश्नो को हल करें | दिमाग को शांत बनाये रखे और केवल अपना पूरा ध्यान पेपर को हल करने में लगायें और कुछ ना सोचें |
जरूर पढे: सीए कैसे बनें
कोई भी परीक्षा हो स्वयं को कमजोर ना समझें अपना पूरा ध्यान व्यर्थ की बातों से हटाकर केवल परीक्षा की तैयारी और पेपर को हल करने में लगाए | अगर आप ऐसा करते है और ऊपर बताई गयी बातों पर अमल करते है तो आप आसानी से CA फाउंडेशन की परीक्षा को हल कर पाएंगे |