For Classroom Course

CA फाउंडेशन एडमिट कार्ड जून 2023

Table of Contents

CA फाउंडेशन कोर्स जून 2023 की परीक्षाये आने वाली है लेकिन इस परीक्षा में आप तभी बैठ पाएंगे जबकि आपके पास एडमिट कार्ड यानि की प्रवेश पत्र होगा | हमने आपकी सुविधा के लिए इसी पेज के निचे लिंक दिया है जिस पर जाकर आप ऑनलाइन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे | इसके साथ ही हमने इस आर्टिकल में एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है जिसके द्वारा आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे और अगर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो उसे भी हल कर पायेंगे | 

CA फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाये 24 से 30 जून तक आयोजित की गयी है। इसके एडमिट कार्ड्स छात्रों को परीक्षा के 14 दिन पूर्व ICAI की वेबसाइट पर मिल जायेंगे ।

पहले ICAI द्वारा छात्रों को डाक के जरिये एडमिट कार्ड उनके पते पर भेजे जाते थे लेकिन अब ICAI ने अपनी इस प्रक्रिया को बंद कर दिया है | अब छात्र केवल ऑनलाइन ही अपना प्रेवश पत्र डाउनलोड कर सकते है | लेकिन छात्र अधिक से अधिक 3 बार ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 

छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले अपने एडमिट कार्ड में दी गयी सारी जानकारियां जांच ले जैसे की आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा स्थान , माध्यम कोनसा है , रोल नंबर और टाईमटेबल जाँच लें | अगर किसी स्थिति में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है या गलत दी गयी है तो आप ICAI की हेल्पलाइन पर जाकर संपर्क कर सकते है | आपकी सुविधा के लिए आपको ये हेल्पलाइन सुविधा दी जा रही है | 

छात्रों की परीक्षायें नजदीक है और इस समय उन्हें अधिक से अधिक मेहनत और अभ्यास करने की जरुरत है | परीक्षा के अंतिम दिनों में आप को मॉक टेस्ट और पिछले सालों के पेपर से अपनी तैयारी करनी चाहिए | जिससे की आप अपनी कमियों को  समझ सके और फाइनल परीक्षा में ऐसा करने से अपने आप को रोक सके | 

VSI CA foundation June 2024
VSI CA foundation Dec 2023 and May 2024 Exam

Register Now: CA Foundation Coaching

CA फाउंडेशन मई 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया –

  1. CA फाउंडेशन का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ICAI के SSP पोर्टल पे जाये | इस लिंक से आप सीधे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट के उस भाग में पहुंच जायेंगे जहां से आप यह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
  2. इसके बाद अपने आई डी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें | 
  3. लॉगिन करने के बाद आपका डैशबोर्ड खुलेगा जिसमे आपके एडमिट कार्ड का लिंक दिया हुआ होगा | 
  4. लिंक पर क्लीक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | वहां पर यह भी दिखाई देगा की आप कितनी बार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके है | आप अधिक से अधिक 3 बार ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 
  5. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट निकलवा लें और इसे ध्यान से रखे |

Check out the web story of the steps to download the CA Foundation Admit Card.

    Get all the details about the CA Foundation Course


    एडमिट कार्ड में गलती होने पर क्या करे

    अगर आपके एडमिट कार्ड में गलती से आपने आपका माध्यम और परीक्षा स्थान गलत चुन लिया है जिसका पता आपको आपके एडमिट कार्ड आने के बाद चला है तो आप इसमें सुधार करवा सकते है | इसके लिए ICAI द्वारा सुधार खिड़की खोली गयी है | जिस पर जाकर आप अपने एडमिट कार्ड की गलतियों को सुधार करवा सकते है | सीए ऑनलाइन Classes के बारे में पूरी जानकारी देखें।

    ICAI द्वारा 2 तरह की सुधार खिड़की खोली गयी है जिनमे से एक सुधार खिड़की फ्री है जहा पर कोई भी फीस नहीं ली जाती है और दूसरी सुधार खिड़की पर 1000 फीस जमा करवा कर आप अपने माध्यम और परीक्षा केंद्र सबंधी गलती में सुधार करवा सकते है | 

    यदि आपको लगे की आपकी तस्वीर और हस्ताक्षर एडमिट कार्ड पर दिखाई नहीं दे रहे है तो आप एक लेटर हेड पर अपने साइन और तस्वीर को किसी चार्टेड अकाउंटेंट से सत्यापित करवाना होता है | उस लेटर में आपको इनके साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, मीडियम, एग्जाम का  महीना और साल, परीक्षा केंद्र और अपने एड्रेस की जानकारी देनी होती है | 

    परीक्षा के समय आपको अपने एडमिट कार्ड के साथ यह सत्यापित पत्र भी रखना चाहिए | 

    इनके अलावा कुछ और दस्तावेज साथ रखने चाहिए –

    • आईडी प्रुफ जैसे वोटर आईडी और पैन कार्ड आदि |
    • 2 हाल में ली गयी फोटो

    ICAI के हेल्पलाइन नंबर –

    हम आपको कुछ नंबर बता रहे  है जिन पर जाकर आप अपनी किसी परेशानी के लिए सहायता ले सकते है |

    • 0120-30544851
    • 3054852
    •  3054853
    •  3054854 
    • 3054835
    • 4953751
    • 4953752
    • 4953753 
    •  4953754

    फैक्स नंबर – 0120-3054841/3054843.

    हम उम्मीद करते है की एडमिट कार्ड से सबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा |  और इस जानकारी से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आपको आसानी होगी | अगर आप और कोई जानकारी पाना चाहते है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे | 

    Share:
    Table of Contents
    Open chat
    1
    Hello
    Can we help you?