For Classroom Course

CA कोर्स में ट्रेनिंग – आद्योगिक, व्यावहारिक, ICITSS और आर्टिकलशिप प्रशिक्षण

Table of Contents

ज्यादातर छात्रों को यह लगता है की CA कोर्स में Articleship के रूप में केवल एक ही प्रशिक्षण (Training) होती है | हालाँकि CA कोर्स में आर्टिकलशिप के अलावा भी समय समय पर अलग अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम  ICITSS, AICITSS और आद्योगिक प्रशिक्षण के रूप में होते है | आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो की CA कोर्स करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी | 

चार्टेड अकाउंटेंट कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम ( CA Course Training in Hindi)

ICITSS ट्रेनिंग

AICITSS ट्रेनिंग

Artcileship ट्रेनिंग

Industrial ट्रेनिंग ( वैकल्पिक)

CA कोर्स में ICITSS ट्रेनिंग

CA कोर्स में इस पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम का नाम ICITSS ( सुचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्ट स्किल पर एकीकृत पाठ्यक्रम ) है | इस कोर्स के अंतर्गत सुचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण (Information Technology) और Orientation Traning का प्रत्येक का 15 दिन का प्रशिक्षण होता है | 

प्रशिक्षण का समय  

छात्र ICITSS प्रशिक्षण कार्यक्रम CA इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद और आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करने से पहले शुरू कर सकते है | 

CA के छात्रों को ICITSS प्रशिक्षण करवाने के पीछे मकसद है की भविष्य में बनने वाले चार्टेड अकाउंटेंट को अकॉउंटेन्सी के पेशे के साथ ही विविध क्षेत्रो में उनके कौशल को निखारने के साथ ही उनमे ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देकर उन्हें एक सच्चे पेशेवर के रूप में ढालना है | 

ICITSS के प्रशिक्षण की फीस 

सुचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम ( Information Technologey Traning ) के लिए फीस 6500 निर्धारित की गयी है | और  Orientation ट्रेनिंग की फीस 7000 रूपये निर्धारित की गयी है | इस फीस में ही छात्रों को कोर्स से सबंधित सामग्री और ट्रेनिंग के दौरान चाय नाश्ते की सुविधा रहेगी |


CA कोर्स में आर्टिकलशिप प्रशिक्षण ( Articleship Training ) 

जो भी छात्र चार्टेड अकॉउंटेन्सी कोर्स कर रहे है उन्हें 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के लिए भी तैयार रहना चाहिए | सीए कोर्स में 3 साल की आर्टिकलशिप का असल मकसद CA छात्रों को अनुभवी, अच्छे जानकार और पेशेवर के रूप में तैयार करना है | 

कब शुरू होगी 

  1. सामान्य रस्ते से आने वाले छात्र CA Intermediate के दोनों ग्रुप या एक ग्रुप को पास करने के बाद आर्टिकलशिप में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है | लेकिन आर्टिकलशिप शुरू करने  से पहले उन्हें ICITSS के प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी पूरा करना होगा |
  2. हालाँकि Greduation aur Post Greduation करने के बाद सीधी भर्ती से आये छात्र सीए इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन के साथ ही और ICITSS ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने के बाद आर्टिकलशिप के लिए आवेदन कर सकते है |   
  3. जो छात्र CA कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ICSI और ICWA कोर्स के इंटरमीडिएट पास करने के बाद सीधी भर्ती रुट से CA कोर्स में प्रवेश कर रहे है उन्हें भी आर्टिकलशिप में आवेदन करने के लिए पहले CA Intermedaite का एक ग्रुप या दोनों ग्रुप पास करने होंगे और साथ ही ICITSS प्रशिक्षण पूरा करना होगा | 

CA कोर्स में AICITSS ट्रेनिंग 

CA कोर्स में AICITSS ( एडवांस सुचना प्रोद्योगिकी सॉफ्ट स्किल एकीकृत पाठ्यकर्म) के अंतर्गत 15 दिन के कार्यक्रम में उन्नत सुचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और संचार कौशल को शामिल किया गया है | 

CA कोर्स में AICITSS में प्रशिक्षण के पीछे मूल उद्देश्य छात्रों में सवांद और प्रस्तुति कौशल को तेज करना, उनके आपसी और नेतृत्व कौशल का विकास करना , उनमे व्यवसाय के माहौल की समझ पैदा कर छात्रों को CA या अन्य जॉब के लिए तैयार करना है |

कब शुरू होगी यह ट्रेनिंग

AICITSS की ट्रेनिंग व्यावहारिक प्रशिक्षण के अंतिम 2 वर्षों के दौरान की जाती है | लेकिन यह जरुरी है की इसे अंतिम परीक्षा से पहले पूरा किया जाये | इस प्रशिक्षण को छात्र तभी शुरू कर सकते है जब वे फाइनल परीक्षा देने के लिए योग्य हो जाये |

AICITSS की फीस 

एडवांस सुचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण की फीस 7500 और प्रबंधन और सवांद कौशल की फीस 7000 रूपये प्रति छात्र निर्धारित की गयी है | इस फीस में  छात्रों को कोर्स सामग्री और प्रशिक्षण के दौरान चाय नाश्ते की सुविधा रहेगी |


CA कोर्स में औद्योगिक प्रशिक्षण

CA कोर्स  में छात्रों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण पूरी तरह से वैकल्पिक है | और यह पूरी तरह आप पर निर्भर है की आप इसे करना चाहते है या नहीं | CA ने यह प्रशिक्षण इसलिए शुरू किया है जिससे की उद्योगों को अच्छे चार्टेड अकाउंटेंट मिल सके | जो की औद्योगिक पृष्ठभूमि से हो और इसके बारे में अच्छे से समझते हो | इसलिए जो छात्र CA बनने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है  उनके लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है | 

ट्रेनिंग कब शुरू होगी 

CA छात्र Industrial Traning के लिए आवेदन CA Intermediate कोर्स पास करने और अंतिम वर्ष की Practical Traning को पूरा करने के बाद कर सकते है | ICAI की गाइडलाइन के अनुसार आप यह ट्रेनिंग शुरू करने से 3 महीने आपको यह जानकारी प्रिंसिपल को देनी होगी | 

छात्र इस 9 महीने की और अधिक से अधिक 12 महीने की Industrial Training को अंतिम वर्ष की Practical Traning के साथ कर सकते है | 

औद्योगिक प्रशिक्षण की इच्छा रखने वाले छात्र संस्थान के सदस्य के रूप में अपना पंजीकरण करवा सकते है | एक सहयोगी जो कम से कम 3 वर्षो की निरंतर अवधि के लिए सदस्य रहा हो वह एक औद्योगिक प्रशिक्षु को प्रशिक्षित कर सकता है | इसके अलावा वे एक साथ एक या दो प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर सकते है जिन प्रशिक्षुओं को Artcile Assistent और Audit Assistent के रूप में नियुक्त किया गया हो |

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?