For Classroom Course

10th बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

Table of Contents

जब छात्र 10th क्लास में आते है तभी से उनके ऊपर दबाव रहता है अच्छे नंबर लाने का | क्युकी 10th सबसे पहली बोर्ड परीक्षा है | और यही से छात्र प्रतियोगिता की दौड़ में शामिल हो जाते है | 10th बोर्ड की अंकतालिका  भविष्य में आपके किसी भी इंटरव्यू के लिए जरुरी होती है इसलिए इस परीक्षा में आये अच्छे नंबर आपके भविष्य में अच्छी जॉब पाने की राह को आसान करते है | 10th में आये अच्छे नंबर आगे की पढाई में स्कालरशिप में भी बहुत सहयोग प्रदान करते है | इसलिए इस परीक्षा को अच्छे नंबरो से पास करने और अपने अच्छे भविष्य की नींव को मजबूत करने के लिए आपको खास मेहनत करने की जरुरत होती है | 

10th बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए आपको किस तरह से तैयारी करनी चाहिए इसके लिए हम आपको कुछ सुझाव दे रहे है जिनको अमल में लाकर अपनी तैयारी और अच्छी कर सकते है और इस महत्वपूर्ण 10th की परीक्षा में अच्छे नंबर ला पाएंगे | 

नियमित पढाई –

अगर आपको 10th बोर्ड में अच्छे नंबर लाने है तो इसके लिए तो आपको रोजाना पढाई करनी पड़ेगी | कठिन मेहनत का कोई ऑप्शन नहीं है | अगर आप मेहनत करते है तो आपको जरूर अच्छे नंबर प्राप्त होंगे |  इसके लिए आपको शुरू से ही अपना टाइम टेबल बनाकर पढाई की शुरुआत करनी होगी | क्युकी अगर आप पढाई को टालते रहे तो आप अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाएंगे | इसलिए अपने सभी विषयों पर ध्यान देते हुए उनकी अच्छी तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाये और पढाई में लग जाएँ | 

नोट्स तैयार करें – 

हर स्कूल में छात्रों को पढाई के लिए टीचर्स द्वारा नोट्स उपलब्ध कराये जाते है | लेकिन यह आपके लिए उतना प्रभावी साबित नहीं होगा | अगर आप अपने नोट्स खुद तैयार करते है तो इससे आप उस विषय को अच्छे से समझ भी पाएंगे और अंत में जब नोट्स से पढ़ेंगे तो इससे आपको उसे समझने में भी काफी आसानी होगी | और आपको वो विषय और टॉपिक जल्दी याद होंगे | नोट्स बनाते समय महत्वपूर्ण टॉपिक , फार्मूले और हैडिंग को हाईलाइट कर लें | 

बार बार रिवीजन करें  –

किसी भी विषय को अच्छे से याद रखने के लिए यह जरुरी है की आपने उस विषय का कितनी बार रिवीजन किया है | कई बार छात्र केवल एक बार कोर्स पूरा करके ही संतुष्ट हो जाते है | लेकिन जब परीक्षा में वे प्रश्न का उत्तर याद करते है तब उन्हें कुछ नहीं सूझता है | क्योकि कोई भी टॉपिक केवल एक बार दोहराने से याद नहीं होता है | इसलिए टाइम टेबल बनाकर अपने सभी कोर्स को पूरा करें | और उसके बाद उनका रिवीजन  करें जिससे आपको वो विषय अच्छे से याद हो सके | 

अधिक रेफरेंस किताबों से ना पढ़ें –

 कई बार छात्र गलत गाइडेंस के कारण कई तरह की किताबों से पढ़ने लगते है | लेकिन कई तरह की किताबों से पढ़ने के कारन वे  कोर्स बुक का सिलेबस भी पूरा नहीं कर पाते है | और यह उनकी सबसे बड़ी गलती होती है | किसी भी रेफरेंस बुक को पढ़ने से पहले अपने कोर्स के सिलेबस को पूरा करे | उसके बाद आपके पास बहुत समय होता है रिवीजन के लिए | और रिवीजन के लिए अधिक रेफरेंस के बजाय कोई एक ही रेफरेंस बुक चुने | 

पिछले सालों के पेपर का अध्ययन करें –

परीक्षा से पहले एक तो छात्रों को यह समझ नहीं आता की पेपर का पैटर्न कैसा होगा और उसमे अंक वितरण कैसा रहेगा | इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है की छात्र पिछले सालों के पेपर को हल करें | इससे उन्हें पेपर को हल करने में आसानी होगी | और छात्र यह भी समझ पाएंगे की पेपर में किस तरह से प्रश्न पूछे जाते है | और इन पेपर को हल करने से छात्र अपने ऊपर के परीक्षा के दबाव को भी कम कर पाएंगे | क्युकी इन पेपर्स को वे प्री एग्जाम के रूप में हल कर सकते है | इससे उन्हें यह भी मालूम हो पायेगा की उन्हें सही समय के अंदर अंदर पेपर कैसे हल करना है | 

तो आज के इस  आर्टिकल 10th बोर्ड की तैयारी कैसे करें में हमने आपको कुछ सुझाव दिए है जो की आपके 10th बोर्ड की तैयारी में बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होंगे और इन बातों पर अमल करके आप अच्छे नंबर लाने में सफल हो पाएंगे | हम उम्मीद करते है की 10th बोर्ड की तैयारी से सबंधित यह सुझाव आपको पसंद आये होंगे | इसके अलावा भी आपके मन में कोई और सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है | हमें आपके सवालों के जवाब देने में ख़ुशी होगी |

Share:
Table of Contents
Open chat
1
Hello
Can we help you?